उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: नगर पंचायत अध्यक्ष लोगों के लिए खुद सिल रहीं मास्क

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में लोगों को कोरोना वायरस के बचाने के लिए नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा ने पूरे नगरवासियों को मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है. वह खुद लोगों के लिए मास्क बना रही हैं और उन्हें बांट रहीं हैं.

मगहर की नगर पंचायत अध्यक्ष लोगों के लिए खुद सिल रहीं मास्क
मगहर की नगर पंचायत अध्यक्ष लोगों के लिए खुद सिल रहीं मास्क

By

Published : Apr 10, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने भी अब यह आदेश जारी कर दिया कि बिना मास्क के कोई भी अपने घरों से बाहर ना निकले, और प्रशासन सभी से इसका सख्ती से पालन करवाए. जिसको देखकर नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा ने पूरे नगरवासियों को मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है. चेयरमैन संगीता वर्मा खुद अपने हाथों से पूरे नगरवासियों को मास्क पहना रही हैं, जिसकी चर्चा जोरों पर है.

मगहर की नगर पंचायत अध्यक्ष लोगों के लिए खुद सिल रहीं मास्क

चेयर मैन अपने हाथों से सिल रहीं मास्क
आप को जानकर हैरानी होगी, कि चेयरमैन संगीता वर्मा पूरा दिन मास्क की सिलाई कर नगरवासियों को फ्री में मास्क का वितरण कर रही हैं. एक दिन में संगीता वर्मा 70 मास्क की सिलाई कर लोगों में बांटती हैं, जो इन दिनों जिले में चर्चा का विषय है.

जनप्रतिनिधि होने के नाते संगीता वर्मा को नगरवासियों के लिए राशन और खाद्य सामग्री पहुंचाने का भी जिम्मा दिया गया है, वहीं संगीता वर्मा इन सब कार्यों को करने के बाद लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मास्क की सिलाई कर नगरवासियों को पहनाने का बीड़ा उठायी हैं, जो अपने आप में एक सराहनीय कार्य है.

ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में संगीता वर्मा ने बताया कि नगर वसियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रतिदिन मास्क की सिलाई करती हैं और लोगों में वितरण करती हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन होने के साथ-साथ वह महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी हैं. प्रधानमंत्री की अपील पर वह इस कार्य को कर रही हैं, जिससे लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details