संतकबीरनगर: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने भी अब यह आदेश जारी कर दिया कि बिना मास्क के कोई भी अपने घरों से बाहर ना निकले, और प्रशासन सभी से इसका सख्ती से पालन करवाए. जिसको देखकर नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा ने पूरे नगरवासियों को मास्क बांटने का बीड़ा उठाया है. चेयरमैन संगीता वर्मा खुद अपने हाथों से पूरे नगरवासियों को मास्क पहना रही हैं, जिसकी चर्चा जोरों पर है.
चेयर मैन अपने हाथों से सिल रहीं मास्क
आप को जानकर हैरानी होगी, कि चेयरमैन संगीता वर्मा पूरा दिन मास्क की सिलाई कर नगरवासियों को फ्री में मास्क का वितरण कर रही हैं. एक दिन में संगीता वर्मा 70 मास्क की सिलाई कर लोगों में बांटती हैं, जो इन दिनों जिले में चर्चा का विषय है.