संतकबीर नगरःनाग पंचमी के दिन बाबा तामेश्वर नाथ धाम पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. धार्मिक ग्रंथों में नागपंचमी के दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा का विधान बताया गया है. सोमवार के दिन नाग पंचमी होने से इस दिन का महत्व और बढ़ गया है. पूरे सावन माह विशाल मेला लगता है.
संतकबीर नगरः नाग पंचमी पर भक्तों ने दूध और लावा चढ़ाकर भगवान शिव का किया जलाभिषेक - naag panchami
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में नाग पंचमी के दिन शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. देर रात से लाइन में लगकर भक्त भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं. बाबा तामेश्वर नाथ धाम पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है.
मंदिरो में उमड़ी भारी भीड़
बाबा तामेश्वर नाथ धाम पर भक्तों की भारी भीड़
- जिले की बाबा तामेश्वर नाथ धाम में लोग दूध और लावा चढ़ाकर आराध्य भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.
- हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा तामेश्वर नाथ धाम में पहुंचकर बाबा के द्वार मत्था टेका.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बाबा तामेश्वरनाथ धाम में हजारों वर्ष पुराना शिव मंदिर है.
- यहां पर भगवान बुद्ध ने अपना मुंडन संस्कार करवाया था और माता कुंती ने इस मंदिर की स्थापना करवाई थी .
- शिव मंदिर जहां एक तरफ हिंदुओं के लिए एक बड़ा आस्था का केंद्र है.
- वहीं बौद्ध धर्म के अनुयायियों के एक बड़े तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST