संतकबीरनगर:जनपद के महुली थाना क्षेत्र के देवकली गांव में जमीन के विवाद के चलते एक अधेड़ की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम अजांव निवासी बृजलाल यादव अपनी ननिहाल महुली थाना क्षेत्र के देवकली खुर्द में वर्षों से रह रहे थे. उनका अपने पड़ोसी नंदू यादव से दरवाजे के सामने स्थित भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को बृजलाल यादव इस जमीन पर नींव खोद रहे थे. इस पर नंदू यादव ने एतराज करते हुए पैमाइश के बाद निर्माण शुरू करने की बात कही. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.