संत कबीर नगर:जनपद केमेंहदावल थानाक्षेत्र में हत्या के एक मामले में पीड़ित को न्याय मिला है. जनपद केअपर जिला व सत्र न्यायाधीश ने गैर इरादतन हत्या के मामले में कोर्ट ने 8 दोषियों को सजा सुनाई. प्रत्येक आरोपी से 32 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा से दंडित किया.
मामला मेहदावल थाना क्षेत्र के नचनी गांव का है. जहां अभियोजन पक्ष के अनुसार 19 मार्च 2006 को पुरानी रंजिश को लेकर अवधनारायण, बैजनाथ, दीनानाथ, हरीराम, विजय बहादुर, चन्द्रभूषण, अंशुमान उर्फ धर्मेन्द्र, जितेन्द्र ने लाठी-डंडे से गांव के शशिकान्त, शिवशंकर, विश्वनाथ, राजकिशोर को मारपीट की थी और उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान शिवशंकर की मौत हो गयी थी. जांच में मामला पुरानी रंजिश को निकला.