संतकबीरनगर: खलीलाबाद क्षेत्र के भिटवा मोहल्ले में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को नगर पालिका ने झोपड़ी हटाने के लिए नोटिस दिया है. नगरपालिका के कर्मचारियों ने हिदायत दी है कि अगर गुरुवार तक झुग्गी-झोपड़ियों को नहीं हटाया गया तो जेसीबी से तोड़ दिया जाएगा. इस चेतावनी के बाद से ही यहां के निवासी सदमे में हैं. इसके चलते उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आवास आवंटित किए जाने की मांग भी की.
बता दें कि मामला संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत भिटवा मोहल्ले का है. यहां करीब 20 परिवार ऐसे हैं जो करीब 25 सालों से सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी डालकर अपना जीवन-यापन करते हैं. भीषण ठंड में किसी तरह दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर अपने बच्चों को पालते हैं. इसी बीच नगर पालिका की तरफ से इन गरीब परिवारों को अपनी झोपड़ी हटाने के निर्देश मिले. नगर पालिका के कर्मचारियों ने बुधवार को नोटिस चस्पा कर हिदायत दी कि गुरुवार तक वो अपनी झुग्गी-झोपड़ी वहां से हटा लें, नहीं तो जेसीबी से तोड़कर कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद वहां पर निवास कर रहे गरीबों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें-रेलवे की जमीनों को विभाग ने कराया खाली, लोगों पर रोजी-रोटी का संकट