संतकबीरनगर:जिले में नगर पालिका ने पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) की जमीन पर बिना एनओसी लिए बिल्डिंग का निर्माण करा दिया. मामले की सूचना लगते ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने नगर पालिका को नोटिस थमा दिया. उसमें अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की बात कही गई है. इसके बाद से खलीलाबाद परिषद में हड़कंप मच गया है.
खलीलाबाद नगर पालिका परिषद में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया था. वहां उस जमीन पर कमर्शियल बिल्डिंग बनाकर खड़ी कर दी गई. बिल्डिंग की वजह से सड़क सकरी हो गई है. इसी पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक्शन लेते हुए नगर पालिका को नोटिस भेज दिया है. उसमें अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है. विभाग ने भू-माफिया की मंशा पर पानी फेर दिया है.
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण यह भी पढ़ें: मैसूर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन ने दिया 3 शावकों को जन्म
खलीलाबाद शहर में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पिछले 3 महीने से निर्माण कार्य चल रहा था. लेकिन, विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी. बता दें कि सीपीडब्ल्यूडी के विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह निर्माण किया गया. बैठक में बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी ने पीडब्ल्यूडी को जमकर फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी जमीन पर नगर पालिका कैसे निर्माण करा रहा है. उसके बाद अधिशासी अभियंता ने खुद का गला फंसता देखकर नगर पालिका को नोटिस भेज दिया.
दोनों विभागों की मिलीभगत से यह घोटाला किया गया है. कमर्शियल दुकानों को अलॉट कराकर दोनों विभाग आपस में मोटी रकम का बंटवारा कर लिया करते थे. पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रामजी प्रसाद ने बताया कि बिना एनओसी लिए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में निर्माण करा लिया गया. इसी के लिए नोटिस भेजकर निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप