उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 साल से विदेश में है महिला ग्राम प्रधान, फर्जीवाड़ा कर निकाले गए पैसे - Fake in the name of village head

यूपी के संतकबीर नगर जिले के सेमरियावां ब्लॉक के दरियाबाद गांव की ग्राम प्रधान सायमा फत्ता चुनाव जीतने के बाद चार साल पहले बहरीन चली गयीं, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटीं. लेकिन उनके नाम पर फर्जी दस्तखत से सरकारी विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये के भुगतान का खेल चलता रहा.

अधूरा पड़ा निर्माण कार्य.
अधूरा पड़ा निर्माण कार्य.

By

Published : Jun 25, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: जिले में एक महिला ग्राम प्रधान के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिले के सेमरियावां ब्लॉक के दरियाबाद गांव की ग्राम प्रधान सायमा फत्ता चुनाव जीतने के बाद बहरीन चली गईं और जिसके बाद से वो वह वापस नहीं लौटीं. लेकिन उसके विदेश में रहने के बाद भी उसके फर्जी दस्तखत से सरकारी विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए के भुगतान का खेल चलता रहा. इस बीच प्रधान के देश से बाहर होने की जानकारी से जिले के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने रहे. प्रधानी के कार्यकाल के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने प्रधान कहां हैं इसकी सुध नहीं ली. गांव के एक व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

फर्जीवाड़ा कर महिला ग्राम प्रधान के सरकारी खाते से निकले रकम.
संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में सेमरियावा ब्लाक के दरियाबाद गांव की महिला ग्राम प्रधान सायमा फत्ता ग्राम प्रधानी चुनाव जीतने के बाद बहरीन चलीं गई. बहरीन जाने के बाद वह लौटकर गांव में आईं ही नहीं. लेकिन सरकारी दस्तावेज में वह प्रधानी चलाती रहीं. गांव में विकासकार्यों से लेकर कल्याणकारी योजनाओं में उनके हस्ताक्षर से लाखों का भुगतान होता रहा. गांव के ही चार लोग अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी साइन कर सरकारी खाते से धन निकालते रहे.

ग्रामीण मोहम्मद आमिर ने बताया कि सायमा की गैर हाजिरी में प्रधान के पति अब्दुल फत्ता और गांव के रहने वाले सुहेल अहमद, बेलाल, लालचन्द प्रधानी पद संभालने लगे. इस दौरान प्रधान सायमा फत्ता के फर्जी साइन से तमाम कार्य योजनाओं में लाखों रुपये का भुगतान किया गया. फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की. दुधारा पुलिस ने प्रधान पति अब्दुल फत्त्ता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वहीं एसीपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के विदेश में रहने के दौरान गांव में उनके नाम से कुछ दस्तावेज तैयार कर फर्जीवाड़ा किया गया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम जांच कर रही है. जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details