संतकबीरनगर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. वहीं इस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में हैं, वहीं लोगों की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी दिन रात मेहनत कर लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
इसको लेकर गुरुवार को संतकबीरनगर जिले में सदर विधायक जय चौबे ने सफाईकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर और सुरक्षा किट देकर सम्मान किया. सम्मान पाकर सफाई योद्धाओं का चेहरा खिल उठा.
सफाई योद्धाओं को दिए गये सुरक्षा किट
जिले के गोला बाजार जहां पर नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी और व्यापारी दिनेश चलानिया के नेतृत्व में साफ सफाई में लगे नगर पालिका परिषद के सफाई योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में पहुंचे खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे और भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरी ने सफाई योद्धाओं पर पुष्प वर्षा करते हुए उनको सुरक्षा किट सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया, जिससे सफाई कर्मी अपनी सुरक्षा इस किट से कर सकें.
सफाई योद्धाओं ने सदर विधायक जय चौबे और व्यापारियों को धन्यवाद दिया. सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में सफाई योद्धा दिन रात मेहनत कर लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इनका सम्मान करना चाहिए और सरकार द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत अग्रहरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.