संत कबीर नगर:कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. कामकाज की तलाश में अपने प्रदेश से दूसरी जगहों पर पहुंचे लोग इस लॉकडाउन में फंस गए हैं और उनका कामकाज भी पूरी तरह से बंद हो गया है. मामले की जानकारी खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे को लगी तो सेमरियावां ब्लाक के कांटे गांव पहुंच गए उन्होंने श्रावस्ती जिले के लोगों को खाद्य सामग्री बांटी और उनसे यहीं पर रहने की अपील की.
संत कबीर नगर : लॉकडाउन में फंसे श्रावस्ती के दर्जनों परिवारों तक विधायक ने पहुंचाई खाद्य सामग्री - कोरोना वायरस ताजा खबर
यूपी के संत कबीर नगर के सेमरियावां ब्लाक के कांटे गांव में श्रावस्ती जिले के दर्जनों परिवार लॉकडाउन के कारण फंस गए हैं. वह लोग पैसा न होने से खाने-पीने की सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं. वहीं मामले की जानकारी होने पर खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे ने मौके पर पहुंच कर परिवार के लिए खाद्य सामग्री वितरित की.
श्रावस्ती के फंसे दर्जनों परिवार तक विधायक ने पहुंचाई खाद्य सामग्री.
इसे भी पढ़ें-कोविड-19 : देश में 3,374 रोगी, 77 मृत
सदर विधायक जय चौबे ने सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी दूसरे जिले से आकर काम काज कर रहे हैं. उनके लिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. किसी को खाने पीने की कोई दिक्कत नहीं होगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST