उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के सामने विधायक का छलका दर्द, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का दौरा

प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सोमवार को संत कबीर नगर पहुंची. उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के बारे में अधिकारयों से जानकारी ली. वहीं, विधायक अनिल त्रिपाठी ने मंत्री से पुलिस विभाग की शिकायत की.

मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम
मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

By

Published : Aug 1, 2023, 9:51 AM IST

मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम से विधायक ने की शिकायत

संत कबीर नगर: जिले में सोमवार को प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पहुंचीं. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने जनपद का हाल जाना. समीक्षा बैठक के दौरान मेहदावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल त्रिपाठी का दर्द प्रभारी मंत्री के सामने छलक उठा.

विधायक अनिल त्रिपाठी ने प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के सामने अपने पासपोर्ट का मुद्दा उठाया. विधायक ने पुलिस विभाग पर पासपोर्ट सत्यापन में गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए बीएसपी से जवाब मांगा. विधायक अनिल त्रिपाठी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. इसके बाद भी उनके पासपोर्ट पर मुकदमा दर्ज होने की रिपोर्ट लगा दी गई. इसके चलते उनका पासपोर्ट नहीं बन सका. विधायक अनिल त्रिपाठी ने प्रभारी मंत्री के सामने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था. जिले में मेरे खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज है. इसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट लगाते हुए उनका पासपोर्ट रद्द करवा दिया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वे विधानसभा में भी उठाएंगे.

बता दें कि सोमवार को जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास को लेकर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री के सामने उन्हीं के पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने अपनी समस्या बताई. उन्होंने पुलिस विभाग की जमकर शिकायत की.

यह भी पढ़ें:उमर ने अतीक की बेनामी संपत्ति की दी थी जानकारी, वकील विजय मिश्रा लखनऊ में ढूंढ रहा था खरीददार

ABOUT THE AUTHOR

...view details