संतकबीरनगर:जनपद में एक बार फिर बदमाशों को कहर देखने को मिला है. जिले में बदमाशों ने देर शाम को एक दुकान में घुसकर 50 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां व्यक्ति का इलाज चल रहा है. वहीं गोली कांड के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.
संत कबीर नगर: अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर - miscreants shot dead shopkeeper
यूपी के संतकबीर नगर में अज्ञात बदमाशों ने 50 साल के व्यक्ति को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं गोलीकांड के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है.
मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बिधियानी मोड़ का है, जहां 50 वर्षीय साबिर खान नाम का व्यक्ति इलेक्ट्रिक पंखा बनाने का काम करता था. देर शाम को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश साबिर की दुकान में पहुंचे और ताबड़तोड़ 2 गोलियां चला दी. गोलियों की आवाज से आसपास के मौके पर जमा होने लगे, जिन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी बृजेश सिंह ने घायल से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी है.
इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर: शिक्षिका ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को बांटे मास्क और कपड़े