संत कबीर नगर:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने चार पहिया वाहन से दो युवकों को रौंद दिया. घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार रात में ही चौकी का घेराव किया और सही ढंग से कार्रवाई की मांग की. एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कुर्थिया चौराहे का है. बुधवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों का गुट आमने-सामने हो गया. पीड़ित की तहरीर के अनुसार, ग्राम चकिया निवासी विकास और आलोक अपने 8-10 अन्य लोगों के साथ कुर्थियां चौराहे पर हंटर गाड़ी से पहुंचे. गाड़ी में बैठे सभी लोग लाठी-डंडा लिए हुए थे. दबंगों ने बड़ेला निवासी जगदीश व कुर्तियां निवासी अनिल गौड़ को धमकी देते हुए इनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. साथ ही वहां उपस्थित सुनील कुमार, केशाराम सहित अन्य लोगों को धमकी देकर भगाना चाहा.