संतकबीर नगरः जिले में दबंगों ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद पीड़ित पिता 3 महीने से थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है. वहीं पीड़ित की जब थाने पर नहीं सुनी गई तो वह एसपी ऑफिस पहुंच गया और वहां न्याय की गुहार लगाई. अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को जल्द ही न्याय का भरोसा दिया.
क्या है पूरा मामलाः
- धनघटा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव के ही कुछ दबंगों ने 3 माह पूर्व अपहरण कर लिया था.
- पीड़िता के पिता के घर में रखा नगदी जेवरात भी उठा ले गए थे.
- धनघटा थाने पर पीड़िता के पिता की शिकायत करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
- लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी बेटी को दबंगों के चंगुल से नहीं छुड़ा सके.
- पीड़ित पिता अपने दिव्यांग बेटे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाने लगे.