संत कबीर नगर :उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां अब तेजी से बढ़ रही हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में भी चुनावी सरगर्मियां चढ़ गई है सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता संत कबीर नगर जिले में पहुंचकर अपने मुद्दों को जनता के बीच रख रहे हैं. संत कबीर नगर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने प्रेस वार्ता के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े 4 साल में हुए विकास का बखान किया.
लाखों युवाओं को बिना किसी जुगाड़ के दिया गया रोजगार : मंत्री सुभाष यदुवंश
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. संत कबीर नगर पहुंचे प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपाधियां गिनाई.
प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का संपूर्ण विकास किया गया है. उत्तर प्रदेश में जहां सड़कों का जाल बिछाया गया है. वहीx विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम जनता को लाभान्वित करने का काम उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के लाखों युवाओं को बिना किसी जुगाड़ और पैसे के रोजगार देने का काम किया गया है. वहीं रोजगार के क्षेत्र में उद्योगों को भी बढ़ावा दिया गया है.
मंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि योगी सरकार आने के बाद गुंडाराज पूरी तरह से समाप्त हो गया है. पिछली सरकारों में गुंडे सड़कों पर आतंक मचाते थे, लेकिन योगी सरकार बनने के बाद या तो बदमाश प्रदेश छोड़ कर भाग गए या उनको ठीक कर दिया गया. महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भी योगी सरकार प्रतिबद्ध है. मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनको सम्मानित करने का भी काम किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सीटों के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि BJP 350 सीटों से ऊपर जीतकर एक बार फिर यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
संत कबीर नगर जिले की समस्याओं के सवाल पर सुभाष यदुवंश ने कहा कि खलीलाबाद की चीनी मिल पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बंद कराया गया था. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में तीनों मिले की स्थापना की गई है. खलीलाबाद चीनी मिल चालू करने के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा पहल किया जा रहा है. जल्द ही चीनी मिल को चालू कराया जाएगा. सड़कों की खस्ता हाल के सवाल पर सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि खलीलाबाद से मेहदावल मार्ग के लिए टेंडर का काम हो गया है. एनएचआई में होने के कारण अभी तक काम चालू नहीं हुआ. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.