उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संतकबीरनगर पहुंचे प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने जताई नाराजगी

By

Published : Oct 26, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 3:51 PM IST

संतकबीर नगर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रविंद्र जयसवाल ने जिला जेल के कार्यों को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया है.

minister ravindra jaiswal
प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने की समीक्षा बैठक

संतकबीर नगर: जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने संतकबीर नगर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल निर्माणाधीन जिला जेल और कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन जिला जेल में धीमी गति कार्य को लेकर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कार्यदाई संस्था को फटकार लगाई.

प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने की समीक्षा बैठक
संतकबीर नगर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल सोमवार को जिले में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल डीएम दिव्या मित्तल के साथ कोविड-19 हॉस्पिटल पहुंचे हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद प्रभारी मंत्री निर्माणाधीन जिला जेल पहुंचे. जिला जेल में कार्यों को धीमी गति को लेकर प्रभारी मंत्री ने कार्यदाई संस्था को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया. रविन्द्र जयसवाल ने कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल और निर्माणाधीन जिला जेल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. नवंबर माह में निर्माणाधीन जिला जेल का कार्य पूरा करते हुए जिला जेल को शुरू कर दिया जाएगा.
Last Updated : Oct 26, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details