उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों का जाना हाल - संत कबीर नगर समाचार

संत कबीर नगर जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये.

minister in-charge ravindra jaiswal held review meeting
minister in-charge ravindra jaiswal held review meeting

By

Published : Mar 6, 2021, 10:16 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये.

बता दें कि शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई. जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाह अधिकारियों को प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जमकर फटकार लगाई और कार्यों में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया.

मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक के दौरान विकास के सभी मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल की गई. विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए कई लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई और उनको कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details