उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: योगी सरकार के पूरे हुए 3 साल , प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड - संतकबीर नगर में प्रभारी मंत्री ने प्रस्तुत किया रिपोर्ट कार्ड

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में योगी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में विकास कार्यो की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत की जा रही है. वहीं प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल मीडिया से बातचीत की और उन्होंने तीनों विधानसभा में हुए विकास कार्यो की पुस्तक का विमोचन किया.

योगी सरकार के पूरे हुए तीन साल, yogi goverment completed three years
योगी सरकार के पूरे हुए तीन साल.

By

Published : Mar 19, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: यूपी में योगी सरकार बने तीन साल पूरे हो गए हैं. सरकार ने प्रदेश में तीन साल में कराए गए विकास कार्यो को जनता के बीच पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रही है. इसको लेकर संतकबीर नगर जिले में भी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल मीडिया से बातचीत की और उन्होंने तीनों विधानसभा में हुए विकास कार्यो की पुस्तक का विमोचन किया.

योगी सरकार के पूरे हुए तीन साल.


योगी सरकार हुए तीन साल
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री रविंद्र जयसवाल ने योगी सरकार तीन सालों के विकास कार्यों को पुस्तक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की अपील की. प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद में तीन साल में कराए गए सभी विकास कार्यो को जनता तक पहुंचाना बेहद ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि संतकबीर नगर जिले के तीनों विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों को पुस्तक के माध्यम से दर्शाया गया है.

कोरोना वायरस के कहर की वजह से सरकार भीड़-भाड़ में जा कर लोगों को यह जानकारी नहीं दे सकती. इसको लेकर मीडिया के माध्यम से तीन साल के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सभी जिले के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले में पहुंचकर मीडिया के माध्यम से जनता तक सभी विकास कार्यों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: सरकारी संस्थानों पर करोड़ों रुपये बकाया, नगर निगम की फटकार भी बेअसर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details