उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर : नहीं रुक रहा प्रवासी मजदूरों का पलायन - संत कबीर नगर में लॉकडाउन

लॉकडाउन में अभी भी हजारों प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. रोजाना सैकड़ों मजदूर अपने गृह राज्य चोरी-छिपे जा रहे हैं. यूपी के संत कबीर नगर में ट्रकों में भरकर प्रवासी मजदूर आ रहे हैं.

migrant worker news
ट्रक से आ रहे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 18, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया की घटना को देखते हुए ट्रकों, पैदल और बाइक से यात्रा पर रोक लगाते हुए इनके लिए बसों की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया है.

सीएम के आदेश के बाद भी प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. ट्रकों में भरकर प्रवासी मजदूर जिले में पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन भी इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह असफल रहा है.

वहीं प्रवासी मजदूरों से ट्रक मालिक जमकर किराया वसूल रहे हैं. एक ट्रक में 40 से 45 की संख्या में लोगों को बैठा कर लाया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.

सूरत से संत कबीर नगर आए श्रमिक अब्दुल ने बताया कि प्रवासी मजदूरों से ट्रक मालिक 2 हजार रुपये किराया ले रहे हैं. कामकाज बंद हो जाने से हम भुखमरी के कगार पर आ गए थे. इसीलिए अपने घर वापस आ गए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details