उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: मनरेगा मजदूरी करते समय बुजुर्ग महिला घायल, नहीं मिली मदद - संत कबीर नगर में मनरेगा कर्मी

संत कबीर नगर में मनरेगा मजदूरी कर रही एक बुजुर्ग महिला काम के दौरान घायल हो गई. महिला फिसल कर गिर गई, जिसके चलते उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया. इस दौरान महिला को उसी हाल में छोड़ कर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक भाग गए. इलाज के लिए महिला को कोई सहायता नहीं मिल रही है.

injured women
पीड़ित महिला.

By

Published : Jun 8, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:जिले में मनरेगा में मजदूरी कर रही एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. घटना के बाद घायल महिला को छोड़ ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में महिला के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही है, लेकिन गरीबी और तंगहाली के चलते महिला अपने घर वापस लौट गई. वहीं सूचना के बाद भी कोई भी जिम्मेदार महिला की सुध लेने नहीं पहुंचा. पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां ब्लॉक स्थित कुसमैनी ग्राम पंचायत का है, जहां मनरेगा के तहत खड़ंजा बनाने का कार्य कराया जा रहा था. इसी ग्राम पंचायत की रहने वाली गरीब बुजुर्ग महिला बसंती भी कार्य कर रही थी. पति की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी तो घर में कोई कमानेवाला नहीं बचा था. 3 बच्चों का का खर्चा चलाने के लिए बुजुर्ग महिला मनरेगा में मजदूरी का काम करती थी, लेकिन मजदूरी करते समय महिला फिसल कर गिर गई और उसका पैर टूट गया.

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक घटना के बाद फरार हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने बुजुर्ग महिला को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने पैर टूटने की बात बताई और ऑपरेशन करने की सलाह दी, लेकिन महिला के पास पैसे ना होने के कारण वह घर वापस चली आई.

गरीबी की मार झेल रही बुजुर्ग महिला के पास अभी तक न तो ग्राम पंचायत अधिकारी न ही ग्राम प्रधान और न ही कोई अन्य जिम्मेदार सुध लेने पहुंचा है. वहीं इस पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. तत्काल खंड विकास अधिकारी और एपीओ को मामले की जांच सौंपी गई है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details