संत कबीर नगर:जिले में मनरेगा में मजदूरी कर रही एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. घटना के बाद घायल महिला को छोड़ ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में महिला के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही है, लेकिन गरीबी और तंगहाली के चलते महिला अपने घर वापस लौट गई. वहीं सूचना के बाद भी कोई भी जिम्मेदार महिला की सुध लेने नहीं पहुंचा. पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां ब्लॉक स्थित कुसमैनी ग्राम पंचायत का है, जहां मनरेगा के तहत खड़ंजा बनाने का कार्य कराया जा रहा था. इसी ग्राम पंचायत की रहने वाली गरीब बुजुर्ग महिला बसंती भी कार्य कर रही थी. पति की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी तो घर में कोई कमानेवाला नहीं बचा था. 3 बच्चों का का खर्चा चलाने के लिए बुजुर्ग महिला मनरेगा में मजदूरी का काम करती थी, लेकिन मजदूरी करते समय महिला फिसल कर गिर गई और उसका पैर टूट गया.