संतकबीर नगर:कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती. कुछ इन्हीं चंद लाइनों से सीख लेकर एक ऑटो मैकेनिक ने ई-साइकिल का निर्माण कर डाला. साइकिल ऐसी की उसे चलाने और देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. वहीं कम पैसे में ई-बाइक की सुविधा देने वाली इस साइकिल को बनवाने के लिए भी लोगों की बुकिंग होने लगी है. मैकेनिक के सफल प्रयोग ने ई-बाइक को टक्कर देने का काम किया है. कम पैसे में बिना किसी खर्चे के लोग इस साइकिल से 25 किमी. की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं.
संतकबीर नगर के एक मैकेनिक ने बनाई ई-साइकिल. ई-साइकिल को 15 दिन का लगा समय
खलीलाबाद के शुगर मिल रोड पर अग्रवाल ऑटो पर काम करने वाले मैकेनिक अखिलेश ने बढ़ती हुई बेरोजगारी में एमए की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद जब अखिलेश को रोजगार नहीं मिला, तो वह है ऑटो की दुकान पर मकैनिक का काम करने लगे. अखिलेश खुद साइकिल से दुकान पर काम करने आया करते थे. अखिलेश के दिमाग में आया क्यों इसे बैटरी से संचालित करें तो उन्हें काफी राहत मिलेगी. अखिलेश ने 1 माह पूर्व इस पर काम करना शुरू किया. इसे बनाने में उन्हें 15 दिन का समय लगा.
इसे भी पढ़ें-संतकबीर नगर: परेशान बुनकर पहुंचे DM ऑफिस, बिजली विभाग के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
एक बार चार्ज होने के बाद 25 किमी तक चलेगी ई-साइकिल
अखिलेश ने पहले गोरखपुर और दिल्ली से इसके पार्ट मंगाए. फिर पुरानी साइकिल पर ही इसका प्रयोग किया. 15 दिन के प्रयास के बाद साइकिल बनकर तैयार हुई, तो उन्होंने इसकी टेस्टिंग शुरू की. उन्होंने इस ई-साइकिल में बैटरी सेट की और इसमें मोटर लगाया इसके बाद वायरिंग का काम ठीक किया. उन्होंने इस साइकिल में एक्सीलेटर भी लगाया है. अखिलेश ने बताया कि बैटरी बिजली से चार्ज होगी और एक बार चार्ज होने के बाद साइकिल 25 किमी तक चलेगी. वही अगर बैटरी डिस्चार्ज होता है तो साइकिल को पैडल से भी चलाया जा सकता है. अखिलेश के इस कार्य की छात्रों ने भी जमकर सराहना की.
1 साल चलेगी बैटरी
अखिलेश की माने तो ई-साइकिल में जो बैटरी लग रही है. उसकी कीमत 15 सौ रुपये है. बैटरी की वारंटी 6 माह है, लेकिन एक साल तक चलेगी 1 साल बाद बैटरी खराब होने पर एक हजार रुपये और पुरानी बैटरी देने पर नई बैटरी लग जाएगी. अखिलेश ने बताया कि कुल मिलाकर इस ई-साइकिल में 1 साल में मात्र एक हजार का खर्चा आएगा. अखिलेश ने बताया कि पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए इस साइकिल का इजाद किया गया है, ताकि लोग इसका लाभ ले सके वहीं स्कूली छात्र छात्राओं के लिए यह साइकिल काफी कारगर साबित होगी.