उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवीन सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, सरकारी फाइल सहित लाखों का सामान जला - vegetable market Khalilabad in Sant Kabirnagar

संतकबीरनगर की नवीन सब्जी मंडी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

ETV BHARAT
सब्जी मंडी में लगी आग

By

Published : Sep 9, 2022, 8:56 PM IST

संतकबीरनगर: जिले के नवीन सब्जी मंडी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से जहां लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद भी अभी तक पुलिस विभाग की टीम आग पर काबू नहीं पा सकी है. अभी तक लगभग नवीन सब्जी मंडी खलीलाबाद में 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है. (fire in sant kabirnagar vegetable market)

पूरा मामला जिले के सरैया बाईपास पर स्थित नवीन सब्जी मंडी खलीलाबाद का (new vegetable market Khalilabad)है. जहां पर शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से जहां पूरे सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, आग की लपटों ने सब्जी मंडी में रखे गए सिलेंडर के साथ-साथ दुकानों को भी चपेट में ले लिया. आग लगने से सब्जी मंडी में लाखों का नुकसान हुआ है.

सब्जी मंडी में लगी आग

यह भी पढ़ें:गोरखपुर: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

आग के चलते नवीन सब्जी मंडी के ऑफिस में रखी सरकारी फाइल जलकर स्वाहा हो चुकी है. वहीं, नवीन सब्जी मंडी में दुकान लगाए दुकानदारों का आशियाना भी लगभग जलकर खाक हो चुका है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रही है हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

यह भी पढे़ं:परचून की दुकान में भीषण आग, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details