संतकबीर नगर: जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े की शादी थाने में कराई गई. पूरा मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव आईचा काट का है. अर्जुन अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल सहजनवा थाना क्षेत्र अक्सर जाता था. वहीं पड़ोस की रहने वाली रेनू यादव से उसे प्रेम हो गया.
अर्जुन और रेनू का प्रेम प्रसंग लगभग 10 वर्षों तक चलता रहा. इसी दौरान प्रेमी से मिलने प्रेमिका सहजनवा से खलीलाबाद आ गई और शादी के जोड़े में रेनू कोतवाली पहुंची. यहां रेनू थाने में पुलिस को अपनी आपबीती बताई. रेनू ने पुलिस को बताया कि मेरे परिवार वाले मेरे मर्जी के विरुद्ध शादी कराना चाहता हैं, लेकिन मैं अर्जुन यादव से प्रेम करती हूं और उसी से विवाह करूंगी.