उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर के थाने में सात फेरे, पुलिसकर्मी बने बराती और जनाती - खलीलाबाद कोतवाली

संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने थाने में प्रेमी जोड़े की शादी कराई. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हमारे महिला परामर्श केंद्र में महिलाओं से संबंधित मामलों को सुलझाया जाता है. उसी क्रम में प्रेमी जोड़ों को भी मिलाने का काम किया गया है.

etv bharat
पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी.

By

Published : Jan 1, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े की शादी थाने में कराई गई. पूरा मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव आईचा काट का है. अर्जुन अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल सहजनवा थाना क्षेत्र अक्सर जाता था. वहीं पड़ोस की रहने वाली रेनू यादव से उसे प्रेम हो गया.

पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी.

अर्जुन और रेनू का प्रेम प्रसंग लगभग 10 वर्षों तक चलता रहा. इसी दौरान प्रेमी से मिलने प्रेमिका सहजनवा से खलीलाबाद आ गई और शादी के जोड़े में रेनू कोतवाली पहुंची. यहां रेनू थाने में पुलिस को अपनी आपबीती बताई. रेनू ने पुलिस को बताया कि मेरे परिवार वाले मेरे मर्जी के विरुद्ध शादी कराना चाहता हैं, लेकिन मैं अर्जुन यादव से प्रेम करती हूं और उसी से विवाह करूंगी.

कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों परिवार को फोन करके कोतवाली बुलाया. दोनों के परिजन थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों की बातचीत कराई. दोनों परिवार राजी हो गए. एक-दूसरे ने कोतवाली परिसर में ही वरमाला पहनाई.

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को हमारा महिला परामर्श केंद्र काम करता है. जिस पर महिलाओं से संबंधित मामलों को सुलझाया जाता है. उसी क्रम में प्रेमी जोड़े को भी मिलाने का काम किया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details