उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डंसने के बाद जब अस्पताल में जहरीले सांप लेकर पहुंचा शख्स, देखें वीडियो - जिंदा सांप पकड़कर अस्पताल पहुंचा आदमी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सांप के द्वारा काटे जाने के बाद एक व्यक्ति उस जिंदा सांप को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई.

By

Published : Sep 30, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: कहते हैं कि अगर किसी को सांप डंस ले तो लोग सबसे पहले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जात हैं, लेकिन यूपी के संतकबीर नगर जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां सांप ने एक व्यक्ति को काट लिया. इसके बाद व्यक्ति जिंदा सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच गया, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.

देखें वीडियो.

क्या है पूरा मामला
ये तस्वीर हैं यूपी के संत कबीर नगर जिले के मलौली अस्पताल की, जहां अस्पताल की फर्श पर एक जहरीला सांप फन फैलाए बैठा हुआ है और उसके सामने एक व्यक्ति उसे छेड़ने की कोशिश कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:-संतकबीर नगर: अधिवक्ता गोपाल तिवारी हत्याकांड में 20 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

दरअसल, सांप के सामने बैठे शख्स का नाम तौकीर है, जिसे सांप ने खेत में काम करते वक्त डस लिया था और उसने सांप को पकड़ लिया. इसके बाद वह अपना इलाज कराने सांप को लेकर मलौली अस्पताल पहुंचा गया और सांप को अस्पताल में ही छोड़कर उसके साथ मस्ती करने लगा, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं डॉक्टरों ने तौकीर का इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. किसी तरह से सांप को अस्पताल से बाहर किया गया. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details