उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने मारी टेंपो को टक्कर, 1 की मौत 6 घायल - cases of road accident in sant kabir nagar

संत कबीर नगर में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हादसे.
हादसे.

By

Published : Jun 13, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 4:14 PM IST

संत कबीर नगर:जनपद में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए. एनएच-28 पर बुधा गांव से खलीलाबाद जा रही अनियंत्रित टेंपो पलट जाने से हादसा हो गया. जिसमें टेंपो सवार 1 लोग की मौत हो गई. वहीं, 6 घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया जा रहा है दुर्घटना में घायल सभी लोग एक ही परिवार के थे जो रिश्तेदारी में जा रहे थे.

बुधा गांव में रहने वाले रामकेश चौरसिया अपने परिवार के साथ टेंपो में बैठकर कोतवाली थाना क्षेत्र के चिलौना गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे. जैसे ही टेंपो पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां रामकेश ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गाड़ी, तीन की मौत

Last Updated : Jun 13, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details