उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में पराली के नीचे खून से सनी मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - जोगीडीहा गांव में युवक की लाश

संतकबीरनगर में एक युवक का शव पराली से छुपा हुआ मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पराली के नीचे खून से सनी मिली युवक की लाश,
पराली के नीचे खून से सनी मिली युवक की लाश,

By

Published : Nov 22, 2022, 6:23 PM IST

संतकबीरनगर:जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में आने वाले जोगीडीहा गांव में एक युवक का शव खून से लथपथ पराली के नीचे मिला. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. धारदार हथियार से युवक के शरीर के कई हिस्सों में धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने हत्या कर शव को पराली के नीचे छिपाने का आरोप लगाया है.

जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में आने वाले जोगीडीहा गांव का है. जहां गांव के सिवान में हटवा गांव निवासी 23 वर्षीय विश्व मोहन का शव खून से लथपथ पुवाल के नीचे छुपाया हुआ मिला. सिवान में काम करने गए ग्रामीणों को जब युवक का शव दिखा दिखा, तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद किसी ने इस मामले की जानकारी बखीरा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के एसपी सोनम कुमार भी मौके पर पहुंच गए घटनास्थल की जांच की और पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द खुलासे करने के निर्देश दिए. वहीं, पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक युवक 2 दिनों से घर से गायब था. पीड़ित परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर एसपी सोनम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल की जांच की गई है. मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

यह भी पढे़ं:आखिर किसकी थी तीन साल पहले लखनऊ में ट्रॉली बैग में मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details