संतकबीरनगर:जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में आने वाले जोगीडीहा गांव में एक युवक का शव खून से लथपथ पराली के नीचे मिला. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. धारदार हथियार से युवक के शरीर के कई हिस्सों में धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने हत्या कर शव को पराली के नीचे छिपाने का आरोप लगाया है.
जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में आने वाले जोगीडीहा गांव का है. जहां गांव के सिवान में हटवा गांव निवासी 23 वर्षीय विश्व मोहन का शव खून से लथपथ पुवाल के नीचे छुपाया हुआ मिला. सिवान में काम करने गए ग्रामीणों को जब युवक का शव दिखा दिखा, तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद किसी ने इस मामले की जानकारी बखीरा थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.