उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगरः मगहर महोत्सव में सूनी पड़ी कुर्सियां, किस बात के लिए खर्च हो रहे 40 लाख - संतकबीर नगर समाचार

यूपी के संतकबीर नगर में मगहर स्थित कबीर निर्वाण स्थली पर हर साल मगहर उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस उत्सव के लिए सरकार 40 लाख रुपये का बजट देती है.

etv bharat
खाली पड़ी कुर्सियां.

By

Published : Jan 16, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगरः जिले के मगहर कस्बे में स्थित महान सूफीसंत कबीर की निर्वाण स्थली स्थित है. यहां हर साल 12 जनवरी से 18 जनवरी तक मगहर महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसके लिए सरकार 40 लाख रुपये का बजट देती है, लेकिन मगहर महोत्सव में कार्यक्रम के दौरान एक हैरान करने वाली तस्वरी देखने को मिली. जब मंच पर कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति करते रहे थे. तब सामने खाली पड़ी सैकड़ों कुर्सियां दर्शकों का इंतजार करती रही.

खाली पड़ी कुर्सियां.

वहीं जब खाली पड़ी कुर्सियों के मामले पर कबीर चौरा के महंत विचार दास से सवाल किया गया तो उनके जवाब ने मगहर महोत्सव पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया. महंत ने कहा कि मगहर महोत्सव अपने सिद्धांतों से भटक गया है. क्योंकि जब भक्त लोगों को हम बुलाते हैं तो भक्त यह कहकर आने के लिए मना कर देते हैं कि वहां पर तो पर सिर्फ नाच गाना और लोकल नेता लोग अपनी बात कहते हैं.

इसे भी पढ़ें- गलियां होंगी साफ, मिर्जापुर के सफाईकर्मियों को मिली 150 हत्थुगाड़ी

इसलिए कबीर के भक्त इस महोत्सव से कटते गए. इतना ही नही महंत विचार दास ने महोत्सव समिति पर सवाल खड़े करते हुए कहा की, हमने समिति से यह बात पहले ही कही थी. मगहर महोत्सव के द्वारा जो संदेश लोगों में जाना चाहिए था. वह लोगों के बीच नहीं जा पा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details