संत कबीर नगर:जिले में रविवार को मगहर महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित किए गए. महोत्सव का शुभारंभ मंडलायुक्त अनिल सागर ने किया. समारोह में विधिक कार्यक्रम के साथ-साथ मनोरंजन के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.
मगहर महोत्सव का हुआ शुभारंभ. मगहर महोत्सव का आयोजन
पूरे विश्व को कौमी एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाने वाले सूफी संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर में रविवार को मगहर महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया. महोत्सव का शुभारंभ मंडलायुक्त अनिल सागर ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.
12 से 18 जनवरी तक चलेगा महोत्सव
यह महोत्सव 12 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक चलेगा. एक सप्ताह तक चलने वाले मगहर महोत्सव में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ हास्य कार्यक्रमों के आयोजन होंगे. वहीं संत कबीर समागम के दौरान देश के कोने-कोने से आए हुए कबीरपंथी कबीर के संदेशों का रसपान करेंगे. महोत्सव में सरकारी विभाग के 12 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. साथ ही मनोरंजन के लिए कई साधन भी मौजूद हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की भी इस महोत्सव में काफी व्यवस्था की गई है, जिससे महोत्सव में आए लोगों को कोई भी असुविधा न हो. महोत्सव में दिन में विविध कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही देर रात तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- संत कबीर नगरः सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देंगे अनुदेशक