संत कबीरनगर:शिक्षा व्यवस्था में हो रहे फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. वहीं जिले में मदरसा संचालक शासन के नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सेमरियावां विकासखण्ड के चाई कला ग्राम पंचायत का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र में मदरसे का फर्जी तरीके से संचालन किया जा रहा है. इस पूरे मामले में जिम्मेदार अब भी बेखबर हैं.
संतकबीरनगर: आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी तरीके से चल रहा मदरसा - सेमरियावां विकासखंड
सेमरियावां विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी तरीके से मदरसे का संचालन किया जा रहा है. यहां सरकार के नियमों का उल्लंघन किया गया है. इस पूरे मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
फर्जी तरीके से हो रहा मदरसे का संचालन.
क्या है पूरा मामला
- मामला सेमरियावां विकासखंड अंतर्गत चाई कला ग्राम पंचायत का है.
- आंगनबाड़ी केंद्र में मदरसे का संचालन किया जा रहा है.
- जिम्मेदार अधिकारी गाइडलाइन का हवाला देकर कार्रवाई के बजाय कोताही बरत रहे हैं.
- सरकार ने विद्यालय के पंजीयन के लिए बकायदा गाइडलाइन बनाई है.
- कोई भी अवैध तरीके से विद्यालय का संचालन करता पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- इस मदरसे में वर्तमान में तकरीबन 150 बच्चे पढ़ रहे हैं.
इस पूरे मामले से जब मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय को अवगत कराया गया तो उन्होंने जांच कराकर मदरसे को बंद कराने की बात कही है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST