संतकबीर नगर: मामला जिले के मडया गांव का है. यहां पर बुद्ध भगवान की प्रतिमा स्थापित है. देर रात कुछ अराजकतत्वों ने प्रतिमा के हाथों की उंगली तोड़ दी. इसकी जानकारी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को हुई तो बवाल शुरू हो गया. बवाल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
संतकबीरनगर: भगवान बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, भीमा आर्मी ने किया बवाल - अराजक तत्वों ने तोड़ी बुद्ध की प्रतिमा
यूपी के संतकबीर नगर जिले में कुछ अराजकतत्वों ने बुद्ध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा के निर्माण का आश्वासन देते हुए बवाल को शांत कराया.
पुलिस ने प्रतिमा के निर्माण का भरोसा दिलाते हुए मामले को शांत कराया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से अराजकतत्वों द्वारा धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अगर प्रशासन जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
रात को कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा की उंगली को तोड़ दिया है. हम संविधान पर चलने वाले व्यक्ति हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग संविधान को किनारे रखकर, सड़क पर उतरकर अपने साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठायेंगे.
- बृजभान बौद्ध, जिलाअध्यक्ष भीम आर्मी