उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: नहीं दिखा साप्ताहिक लॉकडाउन का असर, शहरों में घूमते नजर आए लोग - संत कबीर नगर में लॉकडाउन

प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए साप्ताहिक लॉकडाउनक की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में साप्ताहिक लॉकडाउन को लोग जमकर उल्लंघन कर कर रहे हैं.

sant kabir nagar
लॉकडाउन पर उमड़ी भीड़

By

Published : Aug 29, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सरकार गंभीर है. प्रदेश के सभी जिला अधिकारी और एसपी को निर्देशित किया गया है कि साप्ताहिक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं. जिले में साप्ताहिक लॉकडाउन का खास असर देखने को नहीं मिला. खलीलाबाद शहर में बिना किसी भय के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग बिना खौफ के शहरों में बेवजह घूमते हुए देखे गए.

नहीं दिखा साप्ताहिक लॉकडाउन का असर.

जिले में साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले दिन शहरों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग बिना मास्क के शहरों में बेवजह अपने वाहनों से फर्राटा भरते हुए नजर आए. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश सरकार ने इसकी चैन तोड़ने के लिए शनिवार, रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन की घोषणा की है. सभी को हिदायत दी गई थी कि लोग लॉकडाउन के दिन बेवजह अपने घरों से नहीं निकलेंगे, लेकिन खलीलाबाद शहर में इसका कोई असर नहीं दिखा. शहर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details