संतकबीरनगर: मांगे पूरी न होने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लेखपाल - lekhpals on strike due to non fulfillment of demands
संतकबीर नगर जिले के पुराने तहसील में तीनों तहसील के लेखपाल प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेखपालों ने मांगे पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
मांगे पूरी न होने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लेखपाल.
संतकबीर नगर: जिले में अपनी मांगों को लेकर लेखपाल पुरानी तहसील पर बुधवार को तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे. लेखपालों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और मांगे न पूरी होने पर लेखपालों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
मामला संतकबीर नगर जिले के पुराने तहसील का है, जहां तीनों तहसीलों के लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लेखपालों की मांग है कि वेतन विसंगति, वाहन भत्ता, पदोन्नति और किसान सम्मान निधि में मिलने वाला लाभ लेखपालों को नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर खलीलाबाद में तहसील अध्यक्ष यदुनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों लेखपालों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST