संतकबीर नगर: प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशनुसार लेखपालों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इस दौरान लेखपालों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिस्कार किया. लेखपालों ने कहा कि आज से लेखपाल शासकीय कार्यो में अपने निजी वाहन का प्रयोग बंद करेंगे.
संतकबीर नगर: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल हुए लामबंद - प्रदेश कार्यकारिणी लेखपाल संघ
यूपी के संत कबीर नगर जिले में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं मांगे पूरी न होने पर लेखपालों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
वेतन वृद्धि को लेकर सड़कों पर लेखपाल.
वेतन वृद्धि को लेकर सड़कों पर लेखपाल
प्रदर्शन कर रहे लेखपालों का कहना है कि सरकार से उनकी आठ सूत्रीय मांगे हैं, जिनमें वेतन वृद्धि, वेतन विसंगति 28 सौ रुपये और वाहन भत्ता शामिल है. लेखपालों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे जल्द पूरा नहीं करती है तो प्रदेश कार्यकारिणी के आवाह्ननपर पांच दिसंबर को विधानसभा लखनऊ का घेराव करेंगे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST