संतकबीर नगर:जहां पूरे प्रदेश में लेखपाल अपनी मांगों को लेकर करीब एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं शासन ने प्रदेश अध्यक्ष सहित कई जिले के लेखपालों को निलंबित भी किया है, जिसके बाद से लेखपालों का धरना और तेज हो गया है. जिले में भी इसका असर देखा जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर लेखपालों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने को तेज कर दिया है. वहीं जिले में भी कई लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है.
कार्रवाई के बाद लेखपालों का धरना हुआ तेज
- जिले के लेखपाल खलीलाबाद तहसील पर करीब 1 सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
- जैसे लेखपालों को जानकारी हुई कि प्रदेश अध्यक्ष को बर्खास्त किया गया है और कई लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
- इसके बाद से लेखपालों ने अपना धरना और तेज कर दिया.
- जिले में भी डीएम रवीश गुप्ता ने कई पदाधिकारी लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की है.