उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: लेखपालों ने किया तहसील दिवस का बहिष्कार, मायूस लौटे फरियादी - तहसील दिवस का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर लेखपालों ने धरना दिया. मांगे न पूरी होने पर तहसील दिवस का लेखपालों ने बहिष्कार किया.

लेखपालों ने मांगे न पूरी होने पर तहसील दिवस का बहिष्कार किया.

By

Published : Sep 3, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: लेखपालों ने अपनी मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया और तहसील दिवस का बहिष्कार भी किया. वहीं मांगें न पूरी होने पर लेखपालों ने प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी. इस दौरान लेखपालों के बहिष्कार से तहसील दिवस में आए फरियादियों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा.

लेखपालों ने मांगे न पूरी होने पर तहसील दिवस का बहिष्कार किया.

इसे भी पढ़ें:- संतकबीरनगर: पुलिस ने ATM फ्रॉड गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार

तहसील दिवस का बहिष्कार-

  • मामला संतकबीरनगर जिले का है, जहां पर हर मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्या सुनी जाती है.
  • जिले के लेखपालों ने तीनों तहसीलों पर धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन किया और तहसील दिवस का बहिष्कार किया.
  • लेखपालों ने कहा कि उनकी छह सूत्री मांगों को सरकार नहीं पूरा कर रही है, जो कहीं न कहीं वादाखिलाफी है.
  • लेखपालों ने कहा कि वेतन वृद्धि सहित छह सूत्री मांग सरकार नहीं पूरा की है.
  • लेखपाल प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करेंगे.

तहसील दिवस चल रहा है. राजस्व संबंधी शिकायतों का अगले दिवस निस्तारण किया जाएगा. बाकी फरियादियों की समस्या सुनी जा रही है.
-एसपी सिंह, एसडीएम

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details