संतकबीरनगर: जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भारी अनियमितता देखने को मिली है. जिला अस्पताल के एसएनसीयू यानी कि सिख न्यूबॉर्न केयर यूनिट में पिछले पांच घंटे से एसी बंद है, जिसकी वजह से यहां पर भर्ती नवजात और उनके परिजन खासा परेशान हैं.
क्या है मामला
- जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में पांच घंटे से एसी की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है.
- एसी बंद होने की वजह से वार्ड में काफी गर्मी बढ़ रही है, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
अपने बच्चे को लेकर इस जिला अस्पताल में बेहतर ईलाज के लिए आए थे, जहां पर हमें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि यहां पर एसी की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है.