संतकबीरनगर: यूपी सरकार भले ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लाख दावे करें लेकिन ये दावे संतकबीर नगर में फेल नजर आ रहे हैं. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से यहां पर आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
संतकबीरनगर: जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद, परेशानी झेल रहे मरीज
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद.
अस्पतालों में डॉक्टर गायब
- जिले में इन दिनों डॉक्टरों की कमी मरीजों के लिए आफत बन गई है.
- मरीज बिना इलाज के ही अस्पताल से वापस लौटने को मजबूर हैं.
- जिले में कुल 103 डॉक्टरों के सापेक्ष मात्र 46 डॉक्टर ही अपनी सेवा दे रहे हैं.
- कुछ डॉक्टर बिना जानकारी के ही गायब चल रहे हैं.
- विभाग भी इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं.
- पूरे मामले पर सीएमओ भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
जिले में कुल 103 डॉक्टर के सापेक्ष मात्र 46 डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं जिले में कुल 9 एसीएमओ की तैनाती होनी चाहिए लेकिन जिले को मात्र दो एसीएमओ ही मिले हैं. शासन से मांग करने के बावजूद भी जिले को चिकित्सक नहीं दिए जा रहे हैं.
- डॉ. हरि गोविंद सिंह, सीएमओ
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST