संत कबीर नगर: स्टॉफ नर्स और लैब टेक्नीशियनों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्थायी नियुक्ति की मांग की. स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो बड़ा आंदोलन करेंगे.
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने की स्थायी नियुक्ति की मांग - स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थायी नियुक्ति की मांग की
संत कबीर नगर में सोमवार को लैब टेक्नीशियनों और स्टॉफ नर्स ने डीएम से स्थायी नियुक्ति की मांग की. इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.
3 फरवरी को जारी हुआ नोटिस
दरअसल, कतोरोना महामारी के समय स्टॉफ नर्स और लैब टेक्नीशियन की संविदा पर भर्ती की गई थी. कोरोना योद्धाओं के रूप में इन स्वास्थ कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया. कर्मचारियों का आरोप है कि 3 फरवरी को सीएमओ कार्यालय से नोटिस जारी हुआ कि अब उनकी सेवा समाप्त की जा रही है. इस बाबत संविदा कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और स्थायी नियुक्ति की मांग की. कर्मचारियों ने इस संदर्भ में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
लैब टेक्नीशियन पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले पांच महीनों से अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब बिना बताए ड्यूटी समाप्त की जा रही है. फ्रंटलाइन वर्कर होने के उपरांत अभी तक कर्मचारियों का टीकाकरण भी नहीं किया गया. पिछले एक माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है.