संत कबीर नगर: जिले के बघौली ब्लॉक में कोटेदारों को हॉट शाखा बघौली द्वारा समय से खाद्यान्न मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसके चलते कोटेदार राशन का वितरण नहीं कर पा रहे हैं. राशन का उठाव न होने से कोटेदारों के ऊपर ग्रामीण दबाव बनाते हुए मारपीट करने लगते हैं. कोटेदारों का कहना है कि हॉट शाखा बघौली द्वारा लगभग 2 महीने से राशन का उठान नहीं कराया जा रहा है, जिससे गरीबों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. मामले में कोटेदारों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल सेंटर से खाद्यान्न मुहैया कराने की मांग की है.
मामला संत कबीर नगर जिले के हॉट शाखा केंद्र बघौली का है. यहां पर लगभग 2 महीने से कोटेदारों को सेंटर द्वारा राशन का उठान नहीं कराया जा रहा है. कोटेदारों का आरोप है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय अन्न योजना का खाद्यान्न माह में दो बार वितरित किया जाता है, लेकिन पिछले 2 महीने से केंद्र प्रभारी द्वारा खाद्यान्न की निकासी समय से नहीं कराई जा रही है.
प्रभारी द्वारा गोदाम बंद कर दिया गया है, जिससे कोटेदार बार-बार गोदान के चक्कर लगा रहे हैं. उसके बावजूद भी उनके राशन का उठान नहीं हो पा रहा है. कोटेदारों ने बताया कि राशन का उठाव न होने से गांव के लाभार्थी कोटेदार पर आक्रोशित हो रहे हैं, जबकि इस मामले में कोटेदार का कोई दोष नहीं है.