संतकबीरनगर: सावन का महीना आते ही भोलेनाथ के भक्तों की आस्था देखते बनती है. ऐसी मान्यता है कि कांवड़ यात्रा के जरिए जो शिव की आराधना कर लेता है वह धन्य हो जाता है. ऐसे ही भगवान शिव के अनोखे भक्त हरिद्वार से देवघर जाने के दौरान गुरुवार को अपनी पदयात्रा के बीसवें दिन संतकबीर नगर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि इतनी दूरी का सफर भी भक्त भगवान शिव के आशीर्वाद से हर कठिनाइयों को पार करते हुए पूरा कर लेते हैं.
अनोखा कांवड़िया: हरिद्वार से देवघर तक करेंगे 14 सौ किलोमीटर की पदयात्रा - हरिद्वार
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में भगवान शिव के अनोखे भक्त हरिद्वार से जल भरकर अपनी कांवड़ यात्रा के बीसवें दिन संत कबीर नगर पहुंचे. ये शिव भक्त हरिद्वार से जल भरकर लगभग 14 सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करके झारखंड के देवघर में बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करेंगे.
जाने भगवान शिव के अनोखे भक्त के बारे में.
जानिए भगवान शिव के अनोखे भक्त के बारे में-
- सावन का महीना आते ही भोलेनाथ के भक्तों की आस्था देखते बनती है.
- ऐसे ही भगवान शिव के अनोखे भक्त जो हरिद्वार से जल भरकर अपनी कांवड़ यात्रा के बीसवें दिन संत कबीर नगर पहुंचे हैं.
- शिव भक्त प्रमोद पांडे हरिद्वार से जल भरकर तकरीबन 14 सौ किलोमीटर की कांवड़ यात्रा करके झारखंड के देवघर में बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करेंगे.
- ऐसे शिव भक्तों की आस्था लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST