उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: स्वास्थ्य कर्मी के अपहरण की सूचना से सीएचसी में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथ नगर आशा बहू और एएनएम मीटिंग चल रही थी. अचानक मीटिंग में कार सवार 3 लोग पहुंचे और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को मीटिंग से उठा ले गए. घटना की सूचना पर अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

etv bharat
स्वास्थ्य कर्मी के अपहरण की सूचना से अस्पताल में मचा हड़कंप.

By

Published : Dec 9, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर:जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्वास्थ्य कर्मी को कुछ लोग मीटिंग में घुस गए और वहां से स्वास्थ्य कर्मी को गाड़ी में उठा ले गए. इसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए जांच शुरू कर दी गई. हालांकि अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि आखिर स्वास्थ्य कर्मी को कौन लोग उठाकर ले गए हैं.

स्वास्थ्य कर्मी के अपहरण की सूचना से अस्पताल में मचा हड़कंप.
  • मामला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथ नगर का है.
  • जहां पर आशा बहू और एएनएम मीटिंग चल रही थी.
  • अचानक मीटिंग में कार सवार 3 लोग पहुंचे और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार को मीटिंग से उठा ले गए.
  • इसके बाद से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार एएनएम और आशा बहू की मीटिंग कर रहे थे. उसी समय कार सवार 2 लोगों ने उनको बाहर बुलाया और स्वास्थ्य कर्मी अमित कुमार को कार में बैठा लिया गया और वहां से लेकर फरार हो गए. घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने कार का पीछा जरूर किया, लेकिन तब तक कार वहां से निकल चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- संत कबीर नगर: हाईटेक हुआ यह गांव, ऐप के जरिए चेक होगा बच्चों का शैक्षिक स्तर

स्वास्थ्य कर्मी अमित कुमार का प्रयागराज में किसी मामले को लेकर वांछित चल रहे थे. अतः वहीं की टीम उनको पकड़कर प्रयागराज लेकर गई है.
-महेंद्र, डॉक्टर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details