बस्ती: जिले के रुधौली में किसान महापंचायत में सम्मिलित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का मंगलावार को कार्यकर्ताओं ने सरैया बाईपास पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दमनकारी सरकार बताते हुए किसान विरोधी बताया. शामली की घटना पर भी जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया.
दमनकारी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार- जयंत चौधरी
यूपी के बस्ती में किसान महापंचायत में सम्मिलित होने जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जयंत चौधरी ने बीजेपी को दमनकारी सरकार बताते हुए किसान विरोधी बताया.
जयंत चौधरी ने बीजेपी पर बोला हमला
बस्ती जिले के रुधौली में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी किसान महापंचायत में सम्मिलित होने जा रहे थे. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जिले के सरैया बाईपास पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया. स्वागत समारोह के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. जयंत चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी और दमनकारी सरकार है. जिस तरीके से किसान काला कानून वापस लेने के लिए लगातार कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पास हुए बजट को उन्होंने बचत बजट बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में किसानों और नौजवानों को कुछ देने का काम ही नहीं किया है.
जयंत चौधरी ने कहा कि इन्हीं सब बातों को लेकर बस्ती के रुधौली में किसान महापंचायत के माध्यम से इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए किसानों के बीच महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उससे किसान काफी परेशान हैं. इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से किसान महीनों से आंदोलनरत हैं, उससे किसानों की आवाज को सरकार द्वारा दबाए जाने का काम किया जा रहा है. शामली की घटना को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरीकों से शामली के किसानों को धमकाया जा रहा है यह बेहद निंदनीय है.