संत कबीर नगर: जिले में जन अधिकार पार्टी के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार पर नीति विरुद्ध काम करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम का संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. उन लोगों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं पूरा करती है तो वृहद आंदोलन करते हुए सरकार को घेरने का काम करेंगे.
इसके पूर्व जन अधिकार पार्टी के लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रर्दशनकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नीति विरुद्ध काम कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःचुनावी चौपाल : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया यह बड़ा दावा, देखें वीडियो