उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, जगत जायसवाल बने नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन प्रत्याशी - news of sant kabirnagar

संतकबीर नगर में सपा ने नगर पालिका समेत सात नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है. पूर्व चेयरमैन रहे जगत जायसवाल को समाजवादी पार्टी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 9:43 PM IST

संतकबीर नगर: समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक नगर पालिका समेत सात नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम व पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरे जिले में परचम लहराएगी. सबसे ज्यादा सीटों पर सपा के प्रत्याशी ही जीतेंगे.

संतकबीरनगर में सपा प्रत्याशियों की सूची जारी

पूर्व चेयरमैन रहे जगत जायसवाल को समाजवादी पार्टी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. इसी के साथ नगर पंचायत मगहर से जन्नतुन निशा, नगर पंचायत मेंहदावल से रितिका सत्येन्द्र पाण्डेय, नगर पंचायत बखिरा इसहाक अंसारी, नगर पंचायत बेलहरकला से प्रतिमा निषाद, नगर पंचायत धर्मसिंहवा से मोहम्मद अली, नगर पंचायत हैसर बाजार से मनीषा और नगर पंचायत हरिहरपुर से रामकेश केस्को चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी बनाया गया है.

इसके बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इन प्रत्याशियों की सूची जारी करने के दौरान पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष कौशल चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, अवधेश सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे. आपको बता दें कि खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र है जिस प्रत्याशी को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, वह खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र से पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं.

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा ने चुनावी मैदान में मात देते हुए अबकी बार कमल खिलाया था. हालांकि, चुनाव हारने के बाद जगत जायसवाल लगातार जनता के बीच बने रहते हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने विश्वास करते हुए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि संत कबीर नगर जिले की नगर पालिका सीट पर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार विजई होता है या फिर साइकिल रफ्तार पकड़ती है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले, नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details