उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर: जमीन विवाद से तंग आकर बुजुर्ग ने लगाई एसपी से गुहार - संतकबीरनगर जमीन विवाद खबर

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बीमार बुजुर्ग की जमीन पर उनके ही पट्टीदारों ने कब्जा पर लिया. बुजुर्ग रिश्तेदारों की मदद से एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.

बुजुर्ग ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार.

By

Published : Aug 30, 2019, 9:48 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: जिले में पुलिस की लापरवाही का खामियाजा एक बीमार बुजुर्ग को भुगतना पड़ रहा है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. इसमें उपजिलाधिकारी के यथास्थिति बनाये रखने के आदेश का पालन न करते हुए पुलिस दबंगों का साथ दे रही है.

बुजुर्ग ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार.

ये भी पढ़ें-संतकबीरनगर: हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब बरामद, दो तस्कर हुए गिरफ्तार

बुजुर्ग ने लगाई न्याय की गुहार

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़या मुहल्ले का है.
  • यहां के रहने वाले बीमार बुजुर्ग मोहम्मद अमीन के हिस्से की जमीन को उसके सगे पट्टीदार जबरियन कब्जा करना चाह रहे हैं.
  • पट्टीदार पीड़ित बुजुर्ग अमीन के हिस्से पर जबरियन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं.
  • बुजुर्ग ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी एसपी सिंह से की.
  • उपजिलाधिकारी ने जांच करवाकर निर्माण न कराने के आदेश के साथ जमीन की यथास्थिति बनाये रखने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया.
  • एसडीएम के आदेशों के अनुपालन को लेकर पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई है.
  • इसके चलते बुजुर्ग के पट्टीदार जमीन को हड़पने की नीयत से अब रातोंरात निर्माण कार्य करा रहे हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details