संतकबीर नगर: जनपद में दिवाली के पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध पटाखा गोदाम का भंडाफोड़ करते हुए लाखों के अवैध पटाखे बरामद किए हैं. इस मामले में पटाखों की तस्करी करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
संतकबीर नगर: अवैध पटाखा गोदाम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में पुलिस ने अवैध पटाखा गोदाम पर छापेमारी करते हुए चार लाख के पटाखे बरामद किए हैं. वहीं पुलिस पटाखों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
पटाखा गोदाम में पुलिस ने की छापेमारी.
चार लाख के पटाखे बरामद
- यह मामला मेहदावल रोड स्थित अंसार टोले का है.
- एक युवक खलीलाबाद के अंसार टोले में किराए का मकान लेकर रहता था.
- यह युवक मकान में लाखों रुपये से अधिक का पटाखा बिना लाइसेंस के भंडारण कर रहा था.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें:- आदर्श नगर: पिस्तौल तान लूट लिए 4 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
- अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली को देखते हुए निरंतर शहर में छापेमारी की जा रही है.
- पुलिस ने बताया कि पटाखे की कीमत लगभग चार लाख रुपये है.
- पुलिस पटाखों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST