संत कबीर नगर: जिले में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सभी लोग अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. संत कबीर नगर जिले के जिला अधिकारी भी होली के रंगों में रंग गई हैं. अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जमकर होली खेल रही है.
...जब होली के रंगों में रंग गईं जिलाधिकारी - संत कबीर नगर डीएम की होली
संत कबीर नगर की डीएम होली के रंगों में रंग गई हैं. डीएम अपने परिवार के साथ जमकर होली खेल रही है. उन्होंने होली के मौके पर लोगों से प्यार से होली खेलने की अपील की भी है.
प्यार से मनाएं होली
यह वीडियो संत कबीर नगर जिले के जिलाधिकारी आवास का है. जहां बच्चों और अपने परिवार के साथ संत कबीर नगर जिले की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल होली के रंगों में रंगी हुई हैं. हाथ में पिचकारी लेकर रंगों के साथ अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ होली का जश्न मना रही हैं. होली के पर्व पर जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा है होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है. इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाएं. गिले-शिकवे दूर करें और आपसी भाईचारे का माहौल कायम रखें.