उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिडहर घाट पुल में होल से मचा हड़कंप

संतकबीरनगर में स्थित बिडहर पुल में होल होने की खबर सामने आई है. पुल में होल होने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल का जायजा लिया.

पुल का जायजा लेने पहुंचे अधिकारीगण.
पुल का जायजा लेने पहुंचे अधिकारीगण.

By

Published : Dec 12, 2020, 1:24 PM IST

संतकबीरनगर:जिले में संतकबीरनगर और अम्बेडकरनगर को जोड़ने वाले बिडहर पुल में होल होने से अफरा-तफरी मच गई. पुल में होल होने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल का जायजा लिया. अधिकारियों ने जिम्मेदारों से बातकर जल्द ही पुल को ठीक कराने की बात कही.

बिडहर पुल में होल.

समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बने संतकबीरनगर जिले के बिडहर घाट पुल में होल होने की वजह से यात्रियों में दहशत नजर आया. तकरीबन 1 किलोमीटर लंबे पुल के बीच में बने गहरे होल पर जब स्थानीय लोगों के साथ यात्रियों की नजर पड़ी, तब इसकी सूचना लोगों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से आवागमन पर रोक लगाते हुए पुल निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों से सम्पर्क साधा. अधिकारियों ने कहा कि होल को जल्द ठीक कराया जाएगा.

गौरतलब है कि संतकबीरनगर जिले को अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, वाराणसी आदि जिलों से जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण 5 वर्ष पहले सपा सरकार के कार्यकाल में कराया गया था. इसका उद्घाटन तत्कालीन कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने किया था. सेतु निर्माण निगम विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बने 1 किलोमीटर लंबे पुल में बीते दिनों दरार की खबरें आई थीं. वहीं अब इस पुल के बीचों बीच गहरा होल बनने से लोगों में खौफ देखने को मिला.

पुल में होल होने की सूचना संबंधित जिम्मेदारों तक पहुंचा दी गई है. जल्द ही पुल को दुरुस्त करा दिया जाएगा.

-गुलशन कुमार, एसडीएम, धनघटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details