संतकबीर नगर:एनएच-28 गोरखपुर-फैजाबाद हाईवे पर खतरनाक गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन गड्ढों की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
संतकबीर नगर: हाईवे के गड्ढे दे रहे हादसों को दावत - उत्तर प्रदेश न्यूज
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एनएच-28 हाईवे पर बने गड्ढों से आए दिन वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन गड्ढों की मरम्मत के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहा है.
गड्ढे दे रहे हादसे को दावत-
मामला एनएच-28 हाईवे का है, जहां जिले की सीमा से बस्ती की सीमा तक हाईवे के बीचों-बीच सड़क पर कई खतरनाक गड्ढे हो गए हैं. इन गड्ढों की चपेट में आने से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस महीने का आंकड़ा देखा जाए तो कई तेज रफ्तार वाहन गड्ढों की चपेट आने से दुर्घटना के शिकार हो गए.
इन सबके बावजूद हाईवे अथॉरिटी गड्ढों के भराव के लिए कुछ भी कार्य नहीं कर रही है. वाहन चालकों का कहना है कि बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भरा रहता है, जिससे गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं और दुर्घटना की संभावना भी ज्यादा रहती है.