संत कबीर नगर:संत कबीर नगर जिले के सेमरियावा ब्लॉक के करही गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना खत्म होने के बाद से कई लोगों को सांस लेने की दिक्कत महसूस हुई, इसके बाद गांव में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया. ग्राम प्रधान के मुताबिक मतगणना के बाद से लेकर अभी तक गांव में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमे के लोग अब तक गांव में जांच करने के लिए भी नहीं पहुंचे हैं.
हालांकि, इस बीच ग्राम प्रधान आदिल अहमद ने प्रशासन के सहयोग से पूरे गांव में सैनिटाइजेशन का काम कराया. लेकिन, स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी कोरोना की जांच के लिए टीम गांव में नहीं पहुंची है. गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भी है, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा लापरवाह बना हुआ है. इस बीच गांव में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.