उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्म 'गोरखपुरिया रंगबाज' के मुख्य किरदार में नजर आएगा UPP का यह जवान - santkabirnagar police news

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर की सदर कोतवाली खलीलाबाद में तैनात बतौर हेड कांस्टेबल राघवेंद्र पाण्डेय भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज में इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म अस्सी के दशक में गैंगवार और वर्चस्व को लेकर चर्चित रहे गोरखपुर जिले की पटकथा पर बन रही है.

गोरखपुरिया रंगबाज के मुख्य किरदार में नजर आएगा यूपी पुलिस का यह जवान.

By

Published : Oct 6, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर:भोजपुरी फिल्म 'गोरखपुरिया रंगबाज' में यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएगा. रियल लाइफ में यूपी पुलिस के इस हेडकांस्टेबल का नाम राघवेंद्र पाण्डेय है, जो इस वक्त बतौर हेडकांस्टेबल के पद पर संतकबीरनगर जिले के सदर कोतवाली खलीलाबाद में तैनात है. अब वह फिल्म में एक ईमानदार इंस्पेक्टर अर्जुन पंडित की भूमिका में नजर आएंगे. राघवेंद्र पाण्डेय की यह फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म होगी, जिसमें वह एक तेज तर्रार इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे.

गोरखपुरिया रंगबाज के मुख्य किरदार में नजर आएगा यूपी पुलिस का यह जवान.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी है राघवेंद्र पाण्डेय
फिल्म की ये कहानी अस्सी के दशक में गैंगवार और वर्चस्व को लेकर चर्चित रहे गोरखपुर जिले की पटकथा पर ये भोजपुरी फिल्म बन रही है. असल जिंदगी में खाकी पहनकर अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने वाले राघवेंद्र पाण्डेय. मूलतः यूपी के महराजगंज जिले के ग्राम रुदरौली, थाना निचलौल के रहने वाले हैं. बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाले राघवेंद्र पाण्डेय शुरू से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही कई स्टेज पर जोरदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगरः भोजपुरी कलाकारों को भा रही जिले की माटी

रंगमंच से जुड़े रहे हैं हेड कांस्टेबल
राघवेंद्र पाण्डेय के कदम महज यहीं नही रुके, स्कूली शिक्षा के साथ ही वह रंगमंच से जुड़े रहकर अभिनय करते रहे. उन्हें यूपी पुलिस में नौकरी मिली, जिसको वह पूरी शिद्दत के साथ निभाते चले आ रहे थे. एक बार फिर उनके अंदर का कलाकर तब जागा, जब उन्होंने निर्माता एच खान और निर्देशक एम आई राज के अनुरोध पर गोरखपुरिया रंगबाज फिल्म साइन की है. आगामी जनवरी तक ये फिल्म यूपी, बिहार के कई सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है.

एक्शन से भरपूर फिल्म है 'गोरखपुरिया रंगबाज'
फिल्म में राघवेंद्र पाण्डेय के अलावा, नायक की भूमिका में प्रमोद प्रेमी और राघव पाण्डेय नजर आएंगे. अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज को लेकर कोतवाली खलीलाबाद में तैनात हेडकांस्टेबल राघवेंद्र पाण्डेय बताते हैं कि यह उनकी पहली फिल्म है, जो पूरी तरह से एक एक्शन पर आधारित है और दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में बतौर इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details